प्याज उगाने के लिए 6-8 इंच गहरा गमला या टोकरी लें, जिसमें नीचे पानी निकलने के लिए छेद हो.

PC: Canva

मिट्टी हल्की, उपजाऊ और पानी सोखने वाली होनी चाहिए ताकि प्याज की जड़ें अच्छी तरह विकसित हो सकें.

मिट्टी का मिश्रण बगीचे की मिट्टी, जैविक खाद और रेत मिलाकर तैयार करें, जिससे पौधों को पोषण मिलेगा.

बीज के तौर पर पुराने सागा प्याज का इस्तेमाल करें, जिनमें हरी पत्तियां उग चुकी हों.

बीजों को मिट्टी में 1-2 इंच की दूरी पर लगाएं ताकि वे बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह पा सकें.

लगाते समय मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं और हल्का पानी डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें.

पौधों को हर दिन या दो दिन में थोड़ा पानी दें, लेकिन मिट्टी को ज्यादा गीला न होने दें.

गमले को रोजाना 4-5 घंटे धूप में रखें ताकि प्याज को पर्याप्त रोशनी मिल सके और स्वस्थ बढ़ सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बरसात में मछलियों पर खतरा! ऐसे करें तालाब की सुरक्षा