अगर आप ताजा और केमिकल-फ्री परवल खाना चाहते हैं, तो घर पर गमले या ग्रो बैग में इसकी खेती आसान है. 

Photo Credit: Canva

बाजार के परवल में पेस्टिसाइड अधिक होते हैं. घर पर उगाया परवल हेल्दी और ताज़ा मिलता है.

दोमट मिट्टी जिसमें थोड़ी बालू और गोबर की खाद मिली हो, परवल के लिए सबसे परफेक्ट मानी जाती है.

गमले या ग्रो बैग में परवल लगाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहाँ दिन में कम से कम 5 घंटे सीधी धूप आती हो.

परवल के लिए 18-24 इंच गहरा गमला या ग्रो बैग लें और नीचे छेद करें ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके.

बेल को चढ़ाने के लिए जाली, बांस या तार का सहारा दें. इससे बेल लंबी होती है और फल खराब नहीं होते.

परवल की बेल गर्मी और हल्की नमी में तेजी से फैलती है और जल्दी फल देती है.

नियमित पानी, हल्की खाद और बेल को सहारा देने से आप घर पर परवल के फल उगा सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या घर में बैंबू प्लांट रखना चाहिए? जानें