Photo Credit: Canva
आलू उगाने के लिए गमला जितना गहरा होगा, उतनी ज्यादा जगह आलू बनने की मिलेगी.
अंकुरित आलू को टुकड़ों में काटकर मिट्टी में 4-6 इंच गहराई तक दबाना चाहिए.
पौधे जैसे-जैसे ऊपर बढ़े, ऊपर से मिट्टी डालते रहें. इससे ज्यादा और बेहतर आलू तैयार होंगे.
गमले की मिट्टी को नमीदार रखें लेकिन ध्यान रहे कि पानी ज़्यादा न हो, वरना आलू सड़ सकते हैं.
आलू के पौधे को रोज कम से कम 6 घंटे की धूप मिलेगी. आलू आमतौर पर 3 से 4 महीने में तैयार हो जाते हैं.
जब पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगें, तब समझ लीजिए आलू निकालने का समय आ गया है.
गमले में उगाए आलू पूरी तरह ऑर्गेनिक होंगे, इनमें केमिकल या पेस्टिसाइड्स का खतरा नहीं रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.