अगर आप अपने बगीचे या किचन गार्डन में मूली उगाना चाहते हैं, तो ये बेहद आसान है. 

Photo Credit: Canva

सही मिट्टी, पर्याप्त धूप और थोड़ी देखभाल से आप 40-50 दिन में ताजी और पौष्टिक मूली तैयार कर सकते हैं.

मूली के लिए 12-18 इंच का गमला चुनें और मिट्टी में 50% बगीचे की मिट्टी, 25% खाद, 25% रेत मिलाएं.

मूली के बीज 1-2 इंच की गहराई में बोएं और हल्के हाथों से मिट्टी से ढक दें.

गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां रोजाना पौधे को कम से कम 6 घंटे धूप मिलती हो.

गमले में जल निकासी का खास ध्यान रखें, मिट्टी नम रहे लेकिन जलभराव न होने दें.

मूली के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. 40-50 दिन में ताजा मूली तैयार हो जाती है.

एक गमले में 8-10 मूली के पौधे आसानी से उगाए जा सकते हैं बस पर्याप्त धूप और संतुलित पानी का खयाल रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या मधुमक्खी के काटने पर मौत हो सकती है?