सर्दियों में सरसों का साग खाने का मजा ही कुछ और होता है, लेकिन बाजार से लाने से बेहतर है घर में ताजा उगाना.

PC: Canva

आप गमले में भी आसानी से सरसों का साग उगा सकते हैं, बस जरूरत है थोड़ी सही जानकारी की.

सरसों उगाने से पहले मिट्टी को रेत और गोबर की खाद मिलाकर तैयार करें, ताकि पौधे को सही पोषण मिल सके.

सरसों के लिए चौड़ा गमला चुनें जिसमें पानी निकासी के लिए नीचे छेद हो, वरना पौधा सड़ सकता है.

अच्छे ब्रांड के सरसों के बीज चुनें और इन्हें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर मिट्टी में बोकर हल्के हाथों से ढक दें.

बीज बोने के बाद नियमित रूप से हल्का पानी छिड़कें, इससे बीज जल्दी अंकुरित होंगे.

सरसों का पौधा तेजी से बढ़ने के लिए सीधी धूप चाहता है, इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप अच्छी आती हो.

गमले में जरूरत से ज्यादा पानी न डालें, इससे जड़ें गल सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इन लोगों के लिए जहर समान हो सकता है शहद, जानें