PC: Canva
बेलपत्र लगाने के लिए गमले के निचले हिस्से में थोड़े कंकड़ डालना जरूरी है, ताकि जल निकासी बनी रहे और जड़ें सड़ें नहीं.
मिट्टी में छोटा सा गड्ढा बनाकर उसमें बेलपत्र की जड़ को रखें, फिर हल्के हाथों से मिट्टी से ढककर दबा दें.
अगर बीज से पौधा उगाना चाहते हैं तो बीज को 1-2 इंच गहराई तक लगाएं और फिर मिट्टी से ढक दें.
पौधा या बीज लगाने के तुरंत बाद हल्का पानी दें ताकि मिट्टी और जड़ अच्छी तरह सेट हो जाएं.
बेलपत्र का पौधा धूप में बेहतर बढ़ता है, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां 4-6 घंटे धूप मिले.
पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव करें, ये प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है.
पौधे के आसपास अगर कोई खरपतवार उगता है तो तुरंत हटा दें, वरना इससे बेलपत्र का पौधा कमजोर हो सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.