PC: Canva
ऐसे में दही और छाछ का घरेलू नुस्खा पौधों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं. साथ ही इससे हरी मिर्च की पैदावार भी बढ़ सकती है.
इसके लिए 10 लीटर पानी में 500 ग्राम खट्टी दही या पुरानी छाछ मिलाकर पौधों की जड़ों में डालें.
आप चाहें तो इस घोल को स्प्रे बोतल से पत्तियों पर छिड़क सकते है. इससे पौधा और तेजी से फल देगा.
इसके इस्तेमाल के सिर्फ 5-7 दिनों में फर्क दिखने लगेगा और पौधा भरपूर फल देने लगेगा.
दही-छाछ मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं, जिससे जड़ें मजबूत और पत्तियां हरी-भरी होती हैं.
इसमें मौजूद कैल्शियम, नाइट्रोजन और फॉस्फोरस पौधों की सेहत को सुधारने में मदद करते हैं.
महीने में एक बार हल्का गुड़ का पानी देने से पौधे को एनर्जी मिलती है. साथ ही पौधे को रोज 5-6 घंटे की धूप दें.
फूल आने पर ज्यादा पानी न दें, वरना फल बनने से पहले फूल झड़ सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.