Photo Credit: Canva
पौधे से सूखी या पीली पत्तियां निकाल दें. इससे पौधे की ऊर्जा नई पत्तियों और जड़ों की ग्रोथ में लगती है.
इस मौसम में पौधे को बार-बार छूने या काटने-छांटने से बचें. इसे प्राकृतिक रूप से रिकवर होने दें ताकि जड़ें मजबूत हों.
सर्दियों में मिट्टी सख्त हो जाती है, जिससे नमी नीचे तक नहीं पहुंचती. हर 8–10 दिन में मिट्टी को हल्का ढीला करें.
4 चम्मच दूध, आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच चायपत्ती को एक गिलास पानी में मिलाकर पौधे की जड़ों में डालें.
महीने में एक बार बोन मील डालें. इससे पौधे को फॉस्फोरस और कैल्शियम मिलता है, जो पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है.
खाद देने के बाद मिट्टी को हल्का ढीला करें ताकि अतिरिक्त नमी बाहर निकल जाए. ज्यादा गीली मिट्टी पौधे को सड़ा सकती है.
गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज 6–7 घंटे धूप मिले. पानी बहुत कम दें और तभी डालें जब मिट्टी की ऊपरी परत सूख जाए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.