सदाबहार पौधा गमले और जमीन दोनों में आसानी से लग जाता है. बस ऐसी जगह रखें जहां 4-6 घंटे की सीधी धूप आती हो.

PC: Canva

बगीचे की मिट्टी में गोबर की खाद और बालू मिलाएं. इससे पौधे को पोषण भी मिलेगा और पानी जल्दी निकलेगा.

इसे बीज से उगाना हो तो बीज को हल्की मिट्टी से ढकें और नमी बनाए रखें. कटिंग से लगाना हो तो रोजाना थोड़ा पानी देते रहें.

मार्च से मई और जुलाई से सितंबर तक का समय सदाबहार लगाने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है.

सदाबहार पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी न दें. जब मिट्टी सूखी लगे तभी पानी डालें, वरना जड़ें गल सकती हैं.

हर 20–30 दिन में सूखी पत्तियां और मुरझाए फूल हटा दें. इससे पौधा घना और लंबे समय तक फूलों से भरा रहेगा.

हर महीने गोबर की खाद या ऑर्गेनिक खाद जरूर डालें. इससे पौधे में नए फूल और पत्तियां जल्दी निकलती हैं.

सदाबहार का पौधा छोटे-बड़े किसी भी गमले में आसानी से उगता है और रंग-बिरंगे फूलों से हर कोने को सजा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मानसून में घर में लगाएं ये पौधे, हवा को करते हैं शुद्ध!