घर की सुंदरता बढ़ाने वाला अड़हुल का पौधा अगर मुरझा गया है तो चिंता न करें.

Photo Credit: Canva

कुछ आसान तरीको की मदद से कुछ ही हफ्तों में यह फिर से खिल उठेगा और आपका गार्डन बन जाएगा रंगीन.

अड़हुल के पौधे को रोजाना 5 से 6 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए. छांव या कमरे के अंदर रखने से इसमें फूल नहीं आते. 

पौधे के लिए 40% बगीचे की मिट्टी, 30% गोबर की खाद और 30% रेत या कोकोपीट मिलाएं.

महीने में दो बार जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें. पौधे को फॉस्फोरस युक्त फर्टिलाइजर भी फूल आने में मदद करता है.

मिट्टी की ऊपरी परत सूखने पर ही पानी दें. गर्मियों में रोजाना, जबकि सर्दियों में हफ्ते में 2–3 बार पानी पर्याप्त है.

हर 2 से 3 महीने में पुरानी और सूखी टहनियों को काट दें. इससे नई कोपलें निकलती हैं.

पत्तियों पर जमा धूल या कीट पौधे की वृद्धि रोकते हैं. हफ्ते में एक बार हल्का पानी छिड़ककर पौधे को साफ करें.

पौधे को ऐसी जगह रखें जहां हवा का सही प्रवाह हो और दिन में कुछ घंटे धूप मिले. बहुत ठंडी या नम जगह से बचें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जानें इसके फायदे!