Photo Credit: Canva
माना जाता है कि यह फूल सिर्फ भाग्यशाली लोगों के घर खिलता है और इसे देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं होता.
एलोवेरा को ज्यादा प्यार और देखभाल नहीं चाहिए. इसे बस थोड़ा ‘नेचुरल’ माहौल में छोड़ दें.
जब पौधे को लगता है कि उसकी जिंदगी खतरे में है, तो वह खुद को बचाने के लिए फूल पैदा करता है.
छोटे गमले में लगाने से जड़ें कस जाती हैं और पौधा ‘रूट बाउंड’ होकर फूल लाने के लिए प्रेरित होता है.
एलोवेरा के छोटे-छोटे पौधों (पप्स) को निकाल देना जरूरी है ताकि मुख्य पौधे की ऊर्जा फूल लाने में लगे.
बार-बार रिपॉट करने से पौधे की जड़ें परेशान होती हैं और फूल आने की प्रक्रिया रुक जाती है.
जब पौधा एक ही जगह लंबे समय तक रहता है, तो वह खुद को आगे बढ़ाने के लिए फूल खिलाता है.
एलोवेरा धीरे बढ़ता है, लेकिन सही माहौल और धैर्य से यह अपने सुंदर फूल से आपका बगीचा चमका देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.