बदलते मौसम में मच्छरों से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं. 

Photo Credit: Canva

मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल स्प्रे और कॉइल शरीर और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक हैं. 

प्रकृति में कई ऐसे पौधे हैं जो मच्छरों को दूर रखते हैं. इनमें से सबसे असरदार है रोजमेरी का पौधा.

रोजमेरी के पौधे की खुशबू मच्छरों को पास नहीं आने देती. इसे कमरे या बालकनी में गमले में लगाकर रखें.

छोटे गमले में मिट्टी और उर्वरक मिलाकर तैयार करें. फिर नर्सरी से रोजमेरी का पौधा लाकर उसमें लगाएं और हल्का पानी डालें.

रोजमेरी को रोज 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत होती है. इसे बालकनी या दक्षिण दिशा की खिड़की के पास रखें.

गमले के नीचे छेद होना जरूरी है ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके. सही ड्रेनेज सिस्टम रोजमेरी को सड़ने से बचाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जानें इसके फायदे!