गुलाबी फूलों वाले ओलियंडर पौधा के पत्ते निगलने से चक्कर, दिल की धड़कन में गड़बड़ी और झटके आ सकते हैं.

PC: Canva

अगर आपके घर में छोटे बच्चे या जानवर हैं, तो ओलियंडर को घर में रखना जानलेवा हो सकता है. 

अमरंथ का पौधा एलर्जी के मरीजों के लिए खतरनाक है. ये अत्यधिक पराग पैदा करता है जो सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ा सकता है.

अमरंथ की पत्तियां देखने में बेहद खूबसूरत होती हैं, लेकिन इसके पीछे छिपा खतरा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

लाल, पिंक, पीले जैसे रंगों वाले बल्बनुमा फूल देखने में शानदार लगते हैं, लेकिन इसे निगलने पर दिल को नुकसान पहुंचता है.

ये सभी पौधे देखने में भले ही रंग-बिरंगे और स्वादिष्ट लगें, लेकिन गलती से इनका सेवन आपके लिए घातक हो सकता है.

अगर आप गार्डनिंग शुरू कर रहे हैं तो सिर्फ सुंदरता पर ना जाएं. कौन-सा पौधा कितना सुरक्षित है, ये जानना सबसे पहले जरूरी है.

हमेशा ऐसे पौधों का चयन करें जो न सिर्फ दिखने में अच्छे हों, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी सुरक्षित हों.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सरकार दे रही है फ्री तीर्थ यात्रा का मौका, जल्द करें आवेदन