Photo Credit: Canva
ये पौधे न सिर्फ घर को सुंदर बनाते हैं बल्कि खुशबू और रंग भी फैलाते हैं.
गुलाब: सर्दियों में गुलाब का पौधा आसानी से उग जाता है और इसे ज्यादा धूप या पानी की आवश्यकता नहीं होती.
सूरजमुखी: घर में जगह हो तो सूरजमुखी लगाएं, विंटर में यह भी आसानी से उग जाता है और वातावरण को सुंदर बनाता है.
गेंदा: गेंदा का पौधा सुगंध और सुंदरता दोनों लाता है, सर्दियों में भी इसे उगाना आसान होता है.
विंटर जैस्मीन: सफेद फूलों वाला यह पौधा सर्दियों में आसानी से खिलता है और घर को महक से भर देता है.
नौबजिया: पीले, लाल, गुलाबी और नीले रंग के फूल वाला यह पौधा सर्दियों में आसानी से उग जाता है.
इन सभी पौधों को ज्यादा धूप की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए ये विंटर सीजन में भी स्वस्थ रहते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.