कुछ सिंपल टिप्स अपनाकर आप अपने बगीचे में ताजा स्वस्थ अंजीर के पौधे लगाकर और स्वादिष्ट फल पा सकते हैं.

Photo Credit: Canva

अंजीर के पौधे के लिए ऐसी जगह चुनें जहां पर्याप्त धूप और अच्छी जल निकासी हो.

मिट्टी उपजाऊ और pH स्तर 6-7 के बीच होना चाहिए, जिससे पौधा बेहतर विकास करे.

पौधे को रोपने से पहले जड़ों को पानी में भिगोएं और गड्ढे में जैविक खाद मिलाएं.

नियमित पानी दें, लेकिन ज्यादा पानी से बचें ताकि जड़ें सड़ न जाएं.

पौधे की छंटाई समय-समय पर करें, यह अधिक फलों और स्वस्थ विकास में मदद करता है.

उचित कीटनाशक और फफूंदनाशक का इस्तेमाल करें ताकि पौधा सुरक्षित रहे.

अंजीर के फल पकने पर ही तोड़ें, पके हुए फल नरम और मीठे होते हैं.

अंजीर धीरे-धीरे बढ़ता है, इसलिए नियमित देखभाल और धैर्य से पौधे से बेहतर उत्पादन मिलता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या घर में बैंबू प्लांट रखना चाहिए? जानें