प्याज के छिलके: रोज फेंके जाने वाले प्याज के छिलके पौधों के लिए किसी चमत्कारी खाद से कम नहीं होते हैं.

Photo Credit: Canva

छिलके इकट्ठा करें: रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले लाल या भूरे प्याज के सूखे छिलके जमा कर लें.

अच्छी तरह धो लें: छिलकों को साफ पानी से धोकर 1 लीटर पानी में एक मुट्ठी प्याज के छिलके डाल दें.

24 घंटे तक रखें: इस मिश्रण को ढककर किसी छायादार जगह पर रख दें, ताकि पोषक तत्व पानी में घुल जाएं.

रंग बदलने पर तैयार: जब पानी हल्का भूरा या लाल हो जाए, तो समझ लें टॉनिक तैयार है.

छानकर अलग करें: छिलकों को छानकर सिर्फ पानी को इस्तेमाल के लिए रखें.

पौधों में प्रयोग करें: इस टॉनिक को जड़ों में डालें या स्प्रे बोतल से पत्तियों पर छिड़काव करें.

हफ्ते में 10–15 दिन में दें: नियमित अंतराल पर इस्तेमाल करने से पौधे मजबूत होंगे और ग्रोथ तेज होगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आलू के छिलकों से ऐसे बनाएं जैविक खाद, देखें