तुलसी का पौधा अक्सर सूख जाता लेकिन दो आसान घरेलू चीजों से इसे हमेशा हरा-भरा रखा जा सकता है.

Photo Credit: Canva

चायपत्ती में नाइट्रोजन होता है, जो पत्तों को हरा-भरा बनाता है. 1l पानी में 1 चम्मच चायपत्ती डालकर 1 दिन रखें फिर मिट्टी में डालें.

1 लीटर पानी में 1 चम्मच हल्दी पाउडर डालकर स्प्रे करें. यह प्राकृतिक कीट और फंगस रोधक है.

पत्तियों और तने पर हल्दी का स्प्रे करने से फंगल संक्रमण नहीं होता और पौधा स्वस्थ रहता है.

ऊपर से 2-2 पत्तियां तोड़ने से पौधा घना बनता है और नई पत्तियां जल्दी उगती हैं.

न ज्यादा पानी दें, न बहुत कम. उचित मात्रा में पानी देने से जड़ों को नुकसान नहीं होता.

मिट्टी को हल्का ढीला करने से जड़ों को हवा मिलती है और पौधा स्वस्थ बढ़ता है.

तुलसी को पर्याप्त धूप मिले, ताकि यह हरा-भरा बना रहे. पर्याप्त सूरज की रोशनी से पत्तियां मजबूत रहती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घट रहा है पशुओं का दूध, खिला दें ये पत्ते फिर देखें कमाल