इंडोर पौधों को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती, इसलिए हर महीने एक बार ही खाद डालें.

PC: Canva

खाद डालने से पहले मिट्टी को हल्की गुड़ाई दें. इससे ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहती है और जड़ें स्वस्थ रहती हैं.

छोटे गमले में कम और बड़े गमले में ज्यादा खाद डालें. इससे पौधे को सही पोषण मिलता है.

इंडोर पौधों में खाद सुबह या शाम डालना अच्छा होता है, ताकि सूरज की गर्मी से पौधों को नुकसान न हो.

खाद डालने के 8-10 घंटे बाद ही पानी डालें. तुरंत पानी डालने से पौधों की जड़ें जल सकती हैं.

इंडोर पौधों को कम खाद चाहिए, जबकि आउटडोर पौधों को अधिक पोषण की आवश्यकता होती है.

खाद डालते समय नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम संतुलित मात्रा में होना चाहिए, ताकि पौधा हरा-भरा और मजबूत रहे.

सिर्फ खाद डालना ही काफी नहीं, नियमित रूप से पौधों की पत्तियों और मिट्टी की स्थिति देखकर ही पोषण दें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बरसात में मछलियों पर खतरा! ऐसे करें तालाब की सुरक्षा