Photo Credit: Canva
ऐसे में सही तापमान, पानी और पोषण का ध्यान रखकर आप अपने मनी प्लांट को बिल्कुल ताजा रख सकते हैं.
सर्दी में मनी प्लांट को सीधी ओस, ठंडी हवा या रात की नमी वाले स्थान पर न रखें.
बहुत ज्यादा ठंड होने पर प्लांट को पतली पन्नी या नेट से हल्का कवर कर दें. इससे तापमान संतुलित रहेगा.
सर्दियों में मनी प्लांट को ज्यादा पानी बिलकुल न दें. अधिक पानी से जड़ें कमजोर होती हैं और पत्तियां सड़ने लगती हैं.
मनी प्लांट को हरा बनाए रखने के लिए मिट्टी में समय–समय पर ऑर्गेनिक खाद डालें.
1 चम्मच इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को पानी में घोलकर मिट्टी में डालें. इससे पौधे को मिनरल्स मिलते हैं,
पुरानी, पीली या सड़ी पत्तियां काटकर हटाना जरूरी है. इससे नई पत्तियों की ग्रोथ तेज होती है.
सर्दियों में मनी प्लांट को सीधी धूप नहीं, बल्कि हल्की धूप दें. इससे पत्तियां जलेंगी भी नहीं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.