फिटकरी की भाप लेने से सर्दी-जुकाम, साइनस, स्किन इंफेक्शन और एलर्जी जैसी परेशानियों में राहत मिलती है. 

Photo Credit: Canva

फिटकरी की भाप लेने से गले में जमा बलगम पतला होता है और सांस लेना आसान बनता है.

भाप से नाक के अंदर जमा गंदगी और बैक्टीरिया साफ होते हैं, जिससे नाक खुलती है और ब्लॉकेज कम होता है.

फिटकरी में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, भाप लेने से स्किन के पोर्स खुलते हैं और पिंपल्स, एक्ने और अन्य इंफेक्शन कम होते हैं.

धूल या पॉल्यूशन से एलर्जी होने पर फिटकरी की भाप फेफड़ों को साफ करती है और एलर्जी के लक्षण कम करती है.

फिटकरी की भाप लेने से दिमाग की नसों को आराम मिलता है, थकावट कम होती है और दिमाग शांत करता है.

ठंड के मौसम में फिटकरी की भाप लेने से सर्दी-जुकाम, गले की खराश और ठंड का असर कम होता है.

एक बर्तन में गर्म पानी और फिटकरी डालकर भाप लें, ज्यादा गर्म न हो, आंखें बंद रखें और लंबी-लंबी सांस लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या घर में बैंबू प्लांट रखना चाहिए? जानें