PC: Canva
रात में दही खाने से खांसी, कफ, बीपी और वजन बढ़ने की संभावना होती है. इसे हल्के और जल्दी पचने वाले खाने से बदलें.
पकोड़े, कोफ्ता, तली मछली या चिकन रात में न खाएं, क्योंकि इनमें ज्यादा तेल होता है और पाचन बिगड़ता है.
रात में तीखा या मसालेदार भोजन गैस, एसिडिटी और पेट की जलन बढ़ा सकता है.
गुलाब जामुन, चॉकलेट जैसी मिठाइयां रात में न खाएं, ये नींद खराब कर सकती हैं और वजन बढ़ाती हैं.
कॉफी या कोई भी कैफीन वाली ड्रिंक रात में न पिएं, इससे नींद में बाधा आती है.
पिज्जा, चिप्स या पैक्ड फूड रात में न खाएं, यह कोलेस्ट्रॉल, शुगर और वजन बढ़ाता है.
रात में भारी खाना खाने से पाचन खराब होता है और नींद भी प्रभावित होती है.
रात में हल्का, सुपाच्य और जल्दी पचने वाला भोजन लें ताकि शरीर को आराम और अच्छी नींद मिले.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.