फूलों से लद जाएगा गुड़हल का पौधा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

PC: Canva

हरे-भरे पौधे और रंग-बिरंगे फूल हर किसी को पसंद आते हैं. आजकल लोग बालकनी में भी फूल लगाना पसंद करते हैं.

 जब घर को खूबसूरत और महकता हुआ बनाने की बात आती है, तो गुड़हल का नाम सबसे पहले आता है.

गुड़हल के लाल, पीले और अन्य रंगों के सुंदर फूल सालों भर खूब खिलते हैं और घर को एक नया आकर्षण देते हैं.

लेकिन गर्मियों की तेज धूप में कई बार यह पौधा मुरझाने लगता है, पत्तियां झुलस जाती हैं और फूल आना भी बंद हो जाता है.

 अगर आपके घर में भी ऐसा हो रहा है और गुड़हल का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है, तो सही देखभाल के कुछ आसान टिप्स जानें

गुड़हल को रोज कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप जरूर मिलनी चाहिए. धूप से ही इसमें फूल अच्छे से खिलते हैं.

पौधे को रोज थोड़ा-थोड़ा पानी दें. लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा पानी न दें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा खराब हो सकता है

गुड़हल की मिट्टी हल्की गीली रहनी चाहिए. बहुत सूखी या ज्यादा गीली मिट्टी दोनों ही पौधे के लिए ठीक नहीं हैं.

पौधे की ग्रोथ और अच्छे फूलों के लिए उसकी पत्तियों और टहनियों की थोड़ी-थोड़ी छंटाई करते रहना चाहिए.

हर 3–4 हफ्ते में एक बार पौधे में खाद डालें. इससे पौधे को जरूरी पोषण मिलेगा और फूल अच्छे आएंगे.