गेहूं के चोकर में दही और शहद मिलाकर स्क्रब करें, इससे डेड सेल्स हटते हैं और चेहरा नेचुरली ग्लो करता है.

Author- Isha Gupta

Image Source: Canva

चोकर, कच्चा दूध और शहद मिलाकर लगाने से त्वचा मुलायम होती है और डलनेस कम होकर चमक बढ़ती है.

मॉइस्चराइजड त्वचा

चोकर में हल्दी, गुलाब जल और दही मिलाकर फेस पैक बनाएं. ये स्किन को गहराई से क्लीन करके निखार लाता है.

फेस पैक 

केवल पानी में चोकर मिलाकर पेस्ट लगाएं, इससे त्वचा साफ दिखती है और नेचुरल ब्राइटनेस मिलती है.

असरदार उपयोग

चोकर से स्क्रब करने से स्किन के पोर्स खुलते हैं, जिससे त्वचा सांस ले पाती है और हेल्दी बनी रहती है.

पोर्स की सफाई

नियमित रूप से चोकर लगाने से पिंपल्स कम होते हैं और पुराने दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं.

दाग-धब्बों में फायदेमंद

चोकर को दही के साथ मिलाकर लगाने से स्किन डीप क्लीन होती है और चेहरे पर नैचुरल चमक आने लगती है.

रोज ग्लोइंग स्किन

गेहूं का चोकर पूरी तरह नेचुरल होता है, जो बगैर किसी साइड इफेक्ट के स्किन को जवां और ग्लोइंग बनाता है.

Source: Google

केमिकल-फ्री 

Next: गर्मियों में ये टेस्टी फ्रूट करेगा सारी प्रॉब्लम दूर