बारिश के मौसम में मोगरा की खुशबू हर किसी को पसंद आती है. लोग इसे अपनी बालकनी या बगीचे में लगाते हैं.
लेकिन कई बार मोगरा में फूल आना बंद हो जाता है. अगर आपके मोगरा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो घरेलू उपाय अपनाएं.
ध्यान रखें कि मोगरा के पौधे को धूप जरूर मिले. अच्छी धूप से न सिर्फ फूल जल्दी खिलते हैं बल्कि पौधा भी तेजी से बढ़ता है.
फूलों के लिए सही खाद भी जरूरी है. मोगरा के पौधे में गोबर की खाद, नीम खली, रेत और वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर डालें.
इससे पौधा ताकतवर बनेगा और ढेर सारे फूल खिलेंगे. अगर आप हर महीने गुड़ाई के बाद खाद डालें, तो पौधा तेजी से बढ़ता है.
साथ ही ढेर सारे फूल भी खिलते हैं. ये खाद मोगरा को सबसे ज्यादा पसंद होती है. इसलिए जैविक खाद ही डालें.
पौधे की पुरानी, पीली और सूखी पत्तियों को समय-समय पर हटा देना चाहिए. जब फूल सूख जाएं तो उनकी डंडी भी काट दें.
इससे नई टहनियां निकलती हैं और पौधे में ज्यादा फूल आते हैं. आप घर पर ही एक आसान उपाय आजमा सकते हैं.
एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को एक लीटर पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें. इससे पत्तियां हरी-भरी रहेंगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.