बाजार में अंजीर की बढ़ती कीमतों से किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं, क्योंकि इसकी मांग लगातार बढ़ रही है.  

Author- Isha Gupta

Image Source: Canva

इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम दिल को स्वस्थ रखते हैं और हाई BP को कंट्रोल करने में मददगार हैं.

BP के लिए फायदेमंद

अंजीर में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो झुर्रियां कम कर त्वचा निखारते हैं और इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं.  

इम्युनिटी बढ़ाए 

अंजीर की खेती के लिए गर्म और शुष्क जलवायु सबसे अनुकूल होती है और इसे गमले में भी उगाया जा सकता है.  

खेती

रोपाई के समय पौधों के बीच 6-8 फीट की दूरी रखना जरूरी है ताकि वे सही तरीके से बढ़ सकें और पोषण पा सकें.  

पौधों के बीच दूरी

पौधों को नियमित रूप से पानी दें और जैविक खाद का उपयोग करें ताकि मिट्टी की उर्वरता बनी रहे और पौधे स्वस्थ रहें.  

सिंचाई और जैविक खाद

अंजीर के पौधों को कीटों से बचाने के लिए जैविक या आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव करें ताकि वे सुरक्षित रहें.  

कीटों से बचाव

जब फल 2-3 महीने में पूरी तरह पक जाएं और हल्का दबाने पर नरम महसूस हों, तभी उनकी कटाई करें ताकि गुणवत्ता बनी रहे.  

कटाई का समय

Source: Google

Next: खेतों से चूहों का आतंक होगा खत्म, आजमाएं ये उपाय