Image Source: Canva
गुलाब के पौधों में 15-20 दिन के अंतराल पर ह्यूमिक एसिड युक्त खाद देने से फूलों की संख्या बढ़ती है.
मिट्टी की गुड़ाई करने से पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं. इससे फूल खिलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.
गुलाब के पौधों में पानी तभी डालें जब मिट्टी सूखी हो. पौधे में अधिक पानी देने से जड़ें सड़ने लगती हैं.
अगर गुलाब का पौधा पुराना हो जाए तो उसे बड़े गमले में नई मिट्टी के साथ शिफ्ट करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
गुलाब के पौधे को अच्छी धूप चाहिए, लेकिन तेज धूप से बचाने के लिए हल्की छायादार जगह पर भी रख सकते हैं.
गुलाब के पौधों को कीटों से बचाने के लिए आप नीम का तेल या घर का बना जैविक कीटनाशक इस्तेमाल सकते हैं.
फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए सूखे फूल और पीली पत्तियों को समय-समय पर काटते रहना सबसे जरूरी होता है.
Source: Google