PC: Canva
बरसात में नमी से बैक्टीरिया और फंगस पनपते हैं, इसलिए रोजाना बाड़े की सफाई करें और फर्श को सूखा रखें.
संक्रमण से बचाव के लिए बाड़े में नियमित तौर पर कीटाणुनाशक छिड़काव करें.
चारे को सूखे, हवादार और एयरटाइट कंटेनर में रखें, गीला चारा मुर्गियों के लिए हानिकारक होता है.
मच्छरों और मक्खियों से बचाव के लिए बाड़े के आसपास मच्छरदानी लगाएं, नालियों की सफाई रखें और नीम का धुआं करें.
बरसात में मुर्गियों को ठंड लग सकती है, इसलिए उन्हें गर्म और सूखे स्थान पर रखें, जरूरत हो तो हैटर का इस्तेमाल करें.
न्यूकैसल, इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों से बचने के लिए समय पर वैक्सीन लगवाना जरूरी है.
बरसात में बाड़े में कीचड़ जमा न होने दें, क्योंकि यह मुर्गियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.