PC: Canva
कम लागत, ऊंचा मुनाफा और सरकार की सब्सिडी इसे आज की सबसे ट्रेंडिंग बिज़नेस आइडिया बना रहे हैं.
इसमें गोल्डफिश, एंजेल फिश, जेबरा डानियो जैसी मछलियों को पाला जाता है. इनकी मांग बाजार में लगातार बढ़ रही है.
भारत में करीब 2,500 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 60% मीठे पानी की होती हैं.
इस बिजनेस का ग्लोबल मार्केट 10 अरब डॉलर से ज्यादा है और हर साल 10% की ग्रोथ दर्ज हो रही है.
छोटे स्तर पर इसकी शुरुआत लगभग 75,000 रुपये से की जा सकती है. इसमें टैंक, एक्वेरियम निर्माण और अन्य खर्च शामिल हैं.
सिर्फ बच्चे देने वाली मछलियों से भी 50,000 रुपये सालाना की कमाई हो सकती है.
PM मत्स्य संपदा योजना के तहत बैकयार्ड यूनिट, मध्यम यूनिट और समाकलित केंद्र पर 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है.
इसके लिए मत्स्य विभाग से प्रशिक्षण लेना जरूरी है. इसमें मछलियों की पूरी जानकारी मिलती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.