PC: Canva
आधे एकड़ तालाब में सिर्फ 30 हजार रुपये लगाकर 6 महीने में 3 लाख तक की कमाई संभव है.
इसमें मेहनत कम लगती है और रिस्क भी बहुत ज्यादा नहीं होता, बस सही जानकारी और देखभाल की जरूरत होती है.
साफ और अच्छा तालाब ही मछली पालन की नींव है. गर्मियों में तालाब की सफाई जरूर करें.
रोहु, कतला और मृगल जैसी भारतीय प्रजातियां उत्पादन और भरोसे के लिहाज से सबसे बेहतर मानी जाती हैं.
छोटे बीज की बजाय उंगली आकार की मछलियों (फिंगरलिंग) को डालना फायदेमंद होता है क्योंकि उनकी मृत्यु दर कम होती है.
मछलियां 6 महीने में करीब 1 किलो की हो जाती हैं और 120 से 180 रुपये किलो तक बाजार में आसानी से बिक जाती हैं.
सरकार 40–60% तक सब्सिडी देती है, महिलाओं को एयरेशन सिस्टम पर 50–60% अनुदान मिलता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.