Photo Credit: Canva
भीषण ठंड, बर्फीली हवाएं और ऊंचे पहाड़ इसे भारत का सबसे ठंडा गांव बनाते हैं, जहां रहना किसी चुनौती से कम नहीं.
द्रास, लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित है और इसे आधिकारिक रूप से भारत का सबसे ठंडा गांव माना जाता है.
द्रास दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में गिना जाता है. इतिहास में यहां का तापमान -60 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है.
द्रास को “लद्दाख का प्रवेश द्वार” कहा जाता है. श्रीनगर से लेह जाते समय यही इलाका लद्दाख की शुरुआत का संकेत देता है.
यह गांव चारों ओर से 16,000 से 21,000 फुट ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है. ये अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर है.
कठोर मौसम के बावजूद द्रास में करीब 22,000 लोग रहते हैं. यहां के लोग ठंड में भी जीवन जीने के लिए खास तरीके अपनाते हैं.
यहां द्रौपदी कुंड और निंगूर मस्जिद जैसे धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जो द्रास की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.