Photo Credit: Canva
इसका नाम “स्नेक प्लांट” इसलिए पड़ा क्योंकि इसके लंबे और पतले पत्ते सांप जैसी बनावट वाले होते हैं.
भले ही नाम में स्नेक है, लेकिन इस पर सांप लिपटते नहीं हैं. यह सिर्फ दिखावट और नाम की वजह से भ्रम पैदा करता है.
स्नेक प्लांट के पत्तों पर पैटर्न सांप की तरह दिखता है, जो इसे खास बनाता है और घर की सुंदरता बढ़ाता है.
यह पौधा हवा को प्यूरिफाई करता है, जिससे घर के वातावरण में ताजगी और साफ-सुथरी हवा बनी रहती है.
एक बार लगाने के बाद इस पौधे की देखभाल करना आसान होता है और इसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है.
स्नेक प्लांट हर घर में पाया जाता है, इसकी मजबूती और कम देखभाल के कारण यह इनडोर पौधों में सबसे लोकप्रिय है.
सिर्फ दिखावट ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.