दही हांडी त्योहार भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी की लीलाओं का प्रतीक है, जो उनकी शरारतों की याद दिलाता है.

PC: Canva

हर साल जन्माष्टमी के अगले दिन, कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को दही हांडी का आयोजन किया जाता है. 

इस साल यानी 2025 में दही हांडी का आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा. 

इस पर्व में युवकों की टीम ‘गोविंदा पथक’ बनाकर पिरामिड की तरह मानव श्रृंखला बनाते हैं और हांडी को फोड़ते हैं.

हांडी में दही, माखन, मिश्री और कभी-कभी नकद इनाम भी डाला जाता है. इसे मिट्टी के बर्तन में ऊंचे स्थान पर लटकाया जाता है.

पर्व के दौरान भजन, कीर्तन, ढोल-ताशे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जो माहौल को भक्तिमय बना देता है.

मुंबई, ठाणे और पुणे में दही हांडी प्रतियोगिताएं बड़े स्तर पर होती हैं. कई जगहों पर लाखों रुपये तक का पुरस्कार रखा जाता है.

दही हांडी सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के लिए रोमांच और टीम भावना दिखाने का भी जरिया बन चुका है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: फर्जी लिंक से बचें, ये है PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट