Photo Credit: Canva
इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा.
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 9 अक्टूबर को रात 10:54 से शुरू होकर 10 अक्टूबर शाम 07:38 बजे तक रहेगी.
इस दिन पूजा का शुभ समय शाम 05:16 बजे से 06:29 बजे तक का रहेगा.
चंद्रमा का दर्शन 07:42 बजे होगा, इसी समय व्रत का पारण किया जाता है.
पूजा के लिए दीपक, चुनरी, गंगाजल, अक्षत, सिंदूर, चूड़ी, मेहंदी, बिंदी, थाली और चलनी अनिवार्य मानी जाती है.
करवा चौथ पर इत्र, लाल चुनरी, सिंदूर और केसर का दान करना शुभ फलदायी माना गया है.
यह व्रत निर्जला होता है और धार्मिक मान्यता है कि इससे पति-पत्नी के रिश्ते और अधिक मजबूत होते हैं.
इस दिन व्रतधारी को काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए और किसी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.