Photo Credit: Canva
इस दिन पूजा थाली में रखी हर चीज़ का अपना धार्मिक महत्व होता है. आइए जानें कौन-सी चीजें जरूरी हैं.
चांद को अर्घ्य देने के लिए तांबे का लोटा शुभ माना जाता है. इसके स्थान पर मिट्टी का करवा भी रखा जा सकता है.
करवा माता और चंद्रदेव को मिठाई अर्पित करें. यह मिठास रिश्तों में प्रेम बढ़ाती है.
छन्नी से ही महिलाएं चांद और फिर पति का चेहरा देखती हैं. मान्यता है कि छलनी में जितने छेद होते हैं, पति की उम्र उतनी ही लंबी होती है.
दीया थाली का सबसे जरूरी हिस्सा है. छलनी पर रखे दीए से पति का चेहरा देखने की परंपरा रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है.
थाली में फूल अवश्य रखें. चंद्रमा और करवा माता को फूल अर्पित कर अपनी मनोकामना व्यक्त करें. यह पूजा को पूर्णता देता है.
पूजा के समय धूपबत्ती जलाना शुभ माना जाता है. इसकी सुगंध नकारात्मकता को दूर कर वातावरण को शुद्ध करती है.
थाली में सिंदूर, हल्दी, दूध-दही और गंगाजल रखना शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.