गरीबों के लिए ATM है यह बकरी, बहुत तेजी से बढ़ता है वजह

PC: Canva

अगर आप पशुपालन शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है.

बरबरी नस्ल की बकरी ने पशुपालकों के बीच नई उम्मीदें जगा दी हैं.

इस बकरी को न तो ज्यादा जगह चाहिए और न ही चराने की जरूरत. फिर भी यह तेजी से वजन बढ़ाती है.

साथ ही जल्दी बच्चे देती है और दूध-मांस के मामले में भी किसी से कम नहीं है.

बरबरी नस्ल की बकरी को लोग प्यार से शहरी बकरी भी कहते हैं, क्योंकि इसे आंगन में भी आसानी से पाला जा सकता है.

इस बकरी का आकार छोटा होता है, लेकिन शरीर मजबूत और सुदृढ़ होता है. नर बकरे का वजन 40 किलो होता है.

 जबकि, मादा बकरी का वजन 25-30 किलो तक होता है. यानी यह बकरी भैंसे की तरह तेजी से वजन बढ़ाती है.

बरबरी बकरी का दूध न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है.

इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.

खास बात यह है कि इसका दूध प्लेटलेट्स बढ़ाने में भी मदद करता है, इसलिए यह बीमार लोगों के लिए भी फायदेमंद है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.