गर्मी और बरसात में होंठ फटने और काले पड़ने की समस्या आम है. ऐसे में आप घर पर बना लिप ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं.

PC: Canva

लिप ऑयल नियमित लगाने से होंठों की ड्राईनेस दूर होती है और उनमें नैचुरल चमक आती है.

मार्केट के कई लिप बाम से होंठ काले पड़ सकते हैं, लेकिन घरेलू लिप ऑयल से ये समस्या नहीं होती.

नारियल तेल मॉइश्चराइज़र का काम करता है और इसमें मौजूद विटामिन ई होंठों को हेल्दी रखते हैं.

रोजमेरी ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो होंठों को डीप क्लीन कर सॉफ्ट बनाते हैं.

5-5 बूंद नारियल तेल और रोजमेरी ऑयल को मिलाकर हल्का गुनगुना कर लें और स्टोर कर लें.

तैयार लिप ऑयल को शीशी में भरकर फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है, जिससे ये खराब नहीं होता.

सोने से पहले होंठों पर लगाने से रातभर मॉइश्चर बना रहता है और सुबह लिप्स नैचुरली सॉफ्ट दिखते हैं.

ऑयल लगाने से पहले होंठों को साफ कर लें और लिपस्टिक या अन्य प्रोडक्ट पूरी तरह हटा दें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बासी मुंह क्यों पीना चाहिए पानी, जानें फायदे