फेंगशुई में कुछ पौधों को काफी शुभ माना गया है. खासकर मनी प्लांट और लकी बैम्बू को.

PC: Canva

फेंगशुई के अनुसार मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे घर के दक्षिण-पूर्व कोने में रखना चाहिए.

मनी प्लांट घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और परिवार के बीच आपसी तालमेल और शांति को बढ़ाता है.

मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें. इसे दक्षिण-पूर्व या लिविंग रूम में रखने से लाभ मिलता है.

इसे नियमित पानी दें लेकिन जलभराव से बचें. पौधे की पत्तियों को साफ रखें और इसे हल्की धूप में रखें.

फेंगशुई में लकी बैम्बू को स्वास्थ्य और खुशहाली का प्रतीक माना गया है. इसे पूर्व दिशा में रखें. 

जेड प्लांट और पीस लिली भी फेंगशुई में शुभ माने जाते हैं. ये घर में सौभाग्य, शांति और पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं.

फेंगशुई पौधे तनाव, आर्थिक समस्याएं और पारिवारिक कलह को कम करने में मददगार होते हैं.

 मुरझाए या सूखे पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. इसलिए इन्हें तुरंत हटाएं और गमलों को साफ व व्यवस्थित रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें