आजकल  शहद की खपत तेजी से बढ़ रही है. मधुमक्खी पालन ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का नया जरिया बन चुका है.

Photo Credit: Canva

मधुमक्खी पालन शुरू करने से पहले प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. इससे आप देखभाल की पूरी जानकारी सीख सकते हैं.

पालन के लिए एपिस मेलिफेरा प्रजाति सबसे फायदेमंद है. यह प्रजाति सालभर में 50-60 किलो शहद दे सकती है.

मधुमक्खी पालन की शुरुआत लगभग 50,000 से 1,00,000 रुपये में की जा सकती है. 

रानी मक्खी बॉक्स में पूरी कॉलोनी का नेतृत्व करती है. वह अपने जीवन में सिर्फ एक बार बॉक्स से बाहर निकलती है.

एक बॉक्स में केवल एक ही रानी मक्खी रखी जाती है, क्योंकि दो रानियों के होने से छत्ते में द्वंद और नुकसान हो सकता है.

एक 2 फीट चौड़े बॉक्स में लगभग 50,000 मधुमक्खियां रहती हैं, जिनमें एक रानी, श्रमिक और नर मक्खियां शामिल होती हैं.

सही समय और प्रजाति का चुनाव करने पर हर वर्ष लागत से तीन गुना अधिक लाभ कमाया जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घट रहा है पशुओं का दूध, खिला दें ये पत्ते फिर देखें कमाल