दुनियाभर में फूलों की अनगिनत किस्में हैं, लेकिन कुछ फूल इतने कीमती हैं कि उनकी कीमत करोड़ों में है. 

Photo Credit: Canva

दुनिया का सबसे महंगा फूल जूलियट रोज है. इसकी कीमत 130 करोड़ रुपये बताई जाती है.

यह फूल अपनी अनोखी सुंदरता और दुर्लभता के कारण इतना महंगा है. साथ ही इसे उगाना और इसकी देखभाल करना कठिन है.

जूलियट रोज के बाद सबसे महंगा फूल शेनजेड नांगके ऑर्चिड है, जिसे देखने और खरीदने के लिए भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.

2005 में इस ऑर्चिड की कीमत लगभग 86 लाख रुपये थी. यह दुर्लभता और सुंदरता के कारण इतनी महंगी है.

दुनियाभर में हजारों-लाखों फूलों की किस्में पाई जाती हैं, जिनकी कीमतें और दुर्लभता अलग-अलग होती हैं.

इन फूलों की कीमत उनकी दुर्लभता, बढ़ाने में लगने वाले समय और देखभाल की कठिनाई पर निर्भर करती है.

जूलियट रोज और शेनजेड नांगके ऑर्चिड सिर्फ महंगे ही नहीं, बल्कि देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक भी माने जाते हैं.

महंगे और दुर्लभ फूल दुनिया भर के बागवानी प्रेमियों और कलेक्टर्स के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में कैसे लगाएं बांस का पौधा, जानें सही तरीका