Photo Credit: Canva
जूलियट रोज को "30 मिलियन रोज" भी कहा जाता है, क्योंकि इसे विकसित करने में करोड़ों रुपये खर्च हुए थे.
इस गुलाब की शुरुआती कीमत लगभग 90 करोड़ रुपये थी, जबकि आज भी यह 112 करोड़ रुपये तक बिक सकता है.
इसे तैयार करने में करीब 15 साल का वक्त और अथाह मेहनत लगी, जो इसे बेहद खास बनाता है.
ब्रिटिश हॉर्टिकल्चरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने कई गुलाबों की प्रजातियों को मिलाकर जूलियट रोज़ तैयार किया.
विलियम शेक्सपियर के मशहूर नाटक रोमियो-जूलियट से प्रेरित होकर इसे "जूलियट रोज" नाम दिया गया.
इसकी खुशबू बेहद हल्की और परफ्यूम जैसी होती है. कहा जाता है कि जूलियट रोज 3 साल तक बिना मुरझाए ताजा रहता है.
पहली बार 2006 में इसे दुनिया के सामने पेश किया गया था और तभी से यह करोड़ों का गुलाब कहलाने लगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.