सर्दी के मौसम में थोड़ी-सी लापरवाही मुर्गियों की सेहत, अंडा उत्पादन और मुनाफे पर भारी पड़ सकती है. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में ठंड से बचाव के लिए बाड़े में बिजली के बल्ब या हीटर लगाएं, ताकि अंदर का तापमान सामान्य बना रहे.

सर्दियों में कीटाणु और परजीवी तेजी से पनपते हैं. बाड़े की रोजाना सफाई करें और गंदगी जमा न होने दें.

लेमनग्रास की पत्तियां और नीम के तेल से बने कीटाणुनाशक का इस्तेमाल करें, जिससे मुर्गियों को संक्रमण से बचाया जा सके.

चारों ओर मोटे पर्दे लगाएं और नीचे बांस बांध दें, ताकि तेज हवा अंदर न आ सके. सुबह धूप निकलने पर पर्दे हटा दें.

हर दिन मुर्गियों का निरीक्षण करें. कोई भी मुर्गी सुस्त या बीमार दिखे तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.

नमी और गीलापन बीमारियों की वजह बनता है. बाड़े को हमेशा सूखा और साफ रखें, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो.

सर्दियों में मुर्गियों में रोग लगने की संभावना ज्यादा होती है. समय-समय पर जरूरी टीकाकरण करवाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कम खर्च, ज्यादा मुनाफा! ये हैं भारत की 8 सबसे फायदेमंद भैंसें