PC: Canva
मुर्गियों की डाइट में कुछ खास चीज़ें शामिल कर आप अंडों की क्वालिटी बेहतर बना सकते हैं.
हेल्दी अंडों के लिए मुर्गियों को प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर संतुलित भोजन देना चाहिए.
मुर्गियों को मीलवर्म (कीड़े), अंडे के छिलके और हरी सब्जियां खिलाना पोषण के लिए फायदेमंद है.
हर दिन साफ और ताजा पानी देने से मुर्गियों की सेहत सुधरती है और अंडों की क्वालिटी भी बेहतर होती है.
मुर्गियों को रोजाना 12–14 घंटे तक रोशनी मिलना जरूरी है ताकि उनका प्रजनन चक्र सुचारु रूप से चले.
साफ-सफाई और हाइजीन का ध्यान रखने से मुर्गियां बीमार नहीं पड़तीं और अंडे भी हेल्दी रहते हैं.
मुर्गियों को अलसी के बीज जैसे ओमेगा-3 फूड्स देने से अंडों में पोषण बेहतर होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.