PC: Canva
गुलाब सिर्फ एक खूबसूरत फूल नहीं, बल्कि प्यार और सुंदरता का प्रतीक भी है. इसे सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
अगर आपके गमले या बालकनी में लगे गुलाब के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है.
आप घर पर ही कुछ आसान चीजों से देसी जैविक खाद बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए केले के छिलके, इस्तेमाल की हुई चाय की पत्तियां और अंडे के छिलके लें.
ये सभी चीजें गुलाब के पौधे को जरूरी पोषक तत्व देती हैं, जिससे पौधा स्वस्थ रहता है और जल्दी ही फूलों से भर जाता है.
देसी खाद बनाने के लिए एक पुरानी बाल्टी लें. उसमें फलों और सब्जियों के छिलके जमा करें.
अब उसमें आधी बाल्टी पानी डालें. इसके बाद चावल और दाल धोने के बाद बचा हुआ पानी भी उसमें मिला दें.
अब इस मिश्रण को दिन में दो बार लकड़ी से अच्छी तरह हिलाएं, ताकि बदबू न आए.
इस बाल्टी को हमेशा ढककर रखें और इसे 14 दिनों तक ऐसे ही छोड़ दें. 14 दिन बाद आपकी देसी जैविक खाद तैयार हो जाएगी.
अब आप इसे गुलाब के पौधों में डाल सकते हैं. इससे पौधे जल्दी हरे-भरे होंगे और फूलों से भर जाएंगे.