फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, बस करें ये काम

Photo Credit: Canva

गुलाब का फूल लगभग हर किसी को पसंद होता है, इसलिए गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने बगीचे में गुलाब का पौधा जरूर लगाते हैं.

 लेकिन कई बार कुछ गलत देखभाल की वजह से पौधे पर फूल आना बंद हो जाता है.

अगर आपके गुलाब के पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है.

गुलाब एक नाजुक लेकिन खूबसूरत पौधा है, जिसकी थोड़ी सी सही देखभाल से वो फिर से खिल उठता है.

गुलाब के लिए सबसे जरूरी है धूप. गुलाब के पौधे को हर दिन कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए.

 अगर पौधे को पर्याप्त धूप नहीं मिलेगी, तो उसमें फूलों की कली बननी बंद हो जाती है.

गुलाब के पौधों की देखभाल में पानी का सही प्रबंधन भी बहुत जरूरी है. इन्हें न तो ज्यादा पानी चाहिए और न ही बहुत कम.

 ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और फूल आना रुक जाता है. गर्मियों में रोज थोड़ा-थोड़ा पानी दें, जबकि सर्दियों में हर 2-3 बार.

 मिट्टी में हल्की नमी बनी रहनी चाहिए, लेकिन पानी जमा नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही, पौधों को जरूरी पोषक तत्व देना भी बहुत जरूरी है.

 गुलाब के पौधों में हर 15 दिन में एक बार गोबर की सड़ी खाद, वर्मीकम्पोस्ट या नीमखली जरूर डालें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कार्तिक में तुलसी के पास क्यों जलाते हैं दीपक, जानें