सर्दियों की ठिठुरन सिर्फ इंसानों को नहीं सताती, बल्कि पशुओं के लिए भी किसी परीक्षा से कम नहीं होती. 

Photo Credit: Canva

अगर सही देखभाल न की जाए तो ठंड उनका दूध उत्पादन कम कर सकती है और स्वास्थ्य पर भी असर डालती है. 

ऐसे में पशुपालकों के लिए जरूरी है कि वे ठंड से बचाने के कुछ आसान और असरदार उपाय अपनाएं.

सर्दियों में पशुओं को खुले में न रखें. शाम के बाद उन्हें गर्म कपड़ों या कंबलों से ढककर किसी सुरक्षित और बंद जगह पर रखें.

खुले आसमान के नीचे रहने से पशुओं को सर्दी लग सकती है, जिससे वे कमजोर हो जाते हैं और दूध उत्पादन घट जाता है.

ठंड के मौसम में पशुओं को सरसों या बादाम की खली, गेहूं, चुन्नी और दाना देना फायदेमंद होता है. 

सर्दियों में पशुओं को ठंडा नहीं बल्कि हल्का गर्म या बोरवेल का पानी पिलाएं. 

अगर पशु की नाक या आंख से पानी गिरने लगे, हांफना शुरू करे, या भूख कम लगने लगे, तो समझिए उसे ठंड लग गई है.

ठंड के मौसम में पशुओं को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए कृमिनाशक दवा देना जरूरी है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस सरकारी कार्ड से मिट्टी बनेगी सोना, जानें कैसे!