Photo Credit: Canva
नवरात्रि में दिन के हिसाब से सही रंग पहनना शुभ माना जाता है. यह सौभाग्य व आत्मविश्वास बढ़ाता है.
पहला दिन, सफेद: शांति, पवित्रता और नई शुरुआत का प्रतीक. सफेद कपड़े पहनने से मन को शांति मिलती है.
दूसरा दिन, लाल: जोश, शक्ति और ऊर्जा का रंग. इस दिन लाल चुनरी और परिधान आत्मविश्वास बढ़ाते हैं.
तीसरा दिन, रॉयल ब्लू: गंभीरता और आकर्षण का रंग. सिल्वर ज्वेलरी के साथ रॉयल ब्लू कलर रॉयल लुक देता है.
चौथा दिन, पीला: खुशी, सकारात्मकता और नई उमंग का प्रतीक. पीला कपड़ा दिन को रोशन करता है.
पांचवां दिन, हरा: प्रकृति, उर्वरता और विकास का प्रतीक. हरे कपड़े पहनना शुभता और जीवन में नए अवसरों का संकेत देता है.
छठा दिन, ग्रे: संतुलन और स्थिरता का रंग. ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ ग्रे परिधान साधारण होते हुए भी फैशनेबल लुक देते हैं.
सातवां दिन, नारंगी: उत्साह और ऊर्जा का रंग. फ्लोई ऑरेंज ड्रेस या बॉर्डर वाली साड़ी इस दिन की रौनक बढ़ा देती है.
आठवां व नौवां दिन, मोरपंखी हरा व गुलाबी: मोरपंखी हरा करुणा का प्रतीक है, जबकि गुलाबी प्रेम और आकर्षण का.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.