Photo Credit: Canva
मान्यता है कि इन पावन दिनों में आने वाले सपने साधारण नहीं होते, बल्कि भविष्य का इशारा हो सकते हैं.
नवरात्रि में सपने में सुहाग का सामान दिखना शुभ माना जाता है. यह सुखी दांपत्य जीवन का प्रतीक हो सकता है.
यदि चूड़ियां या कंगन सपने में दिखें तो यह विवाह में आने वाली बाधाओं के दूर होने और खुशहाल जीवन की ओर इशारा करता है.
मां दुर्गा का वाहन शेर सपने में दिखना साहस, शक्ति और शत्रुओं पर विजय प्राप्ति का शुभ संकेत होता है.
अगर सपने में माता रानी लाल कपड़ों में मुस्कुराती दिखें, तो यह जीवन में समृद्धि, सौभाग्य और खुशियों के आने का संकेत है.
सपने में माता की मूर्ति देखना शुभ फल और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के आगमन का प्रतीक माना जाता है.
माता की मुस्कुराती झलक सपनों में दिखना हर प्रकार की परेशानियों से मुक्ति और परिवार में शांति का संकेत देती है.
ये सभी संकेत धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिन्हें समझदारी और आस्था के साथ देखने की सलाह दी जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.