घर में मिट्टी से बनी मां दुर्गा की मूर्ति सबसे शुभ मानी जाती है, क्योंकि यह प्रकृति के करीब होती है.

Photo Credit: Canva

मूर्ति हमेशा शांत और सौम्य मुद्रा में होनी चाहिए, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति का वास होता है.

रौद्र या क्रोधित मुद्रा वाली प्रतिमा को घर में न रखें, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है.

मूर्ति में मां के हाथ आशीर्वाद देते हुए होने चाहिए, जो सुरक्षा और कृपा का प्रतीक है.

सिंह का मुख हमेशा शांत मुद्रा में होना चाहिए, यह मां की शक्ति और नियंत्रण का संकेत देता है.

प्रतिमा का आकार घर के अनुसार हो. बहुत बड़ी प्रतिमा जगह कम कर सकती है और पूजा में असुविधा पैदा कर सकती है.

मूर्ति को घर के शांत और स्वच्छ स्थान पर स्थापित करें, ताकि पूजा और ध्यान में बाधा न आए.

प्रतिमा चुनने और स्थापना करने से पहले धार्मिक विशेषज्ञ या अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस दिन से शुरू हो रहा है बिहार का महापर्व छठ!