इस साल नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेंगे. इस दौरान भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहेंगे.

Photo Credit: Canva

आमतौर पर नवरात्र 9 दिन के होते हैं, लेकिन इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ने के कारण ये महापर्व 10 दिनों तक चलेगा.

पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 29 सितंबर शाम 4:31 बजे शुरू होकर 30 सितंबर शाम 6:06 बजे समाप्त होगी. 

महाअष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा होती है. मान्यता है कि इस दिन देवी ने महिषासुर का वध किया था.

परंपरा के अनुसार कुछ लोग अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं तो कुछ नवमी पर. दोनों तिथियों पर कन्या पूजन का महत्व रहेगा.

इस साल महानवमी 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को पड़ेगी. इस दिन भक्त मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा करेंगे.

महानवमी के दिन भक्त कन्या पूजन, हवन और मां सिद्धिदात्री की आराधना करते हैं. इसे व्रत का समापन दिवस भी माना जाता है.

महानवमी के बाद व्रत का पारण किया जाता है. यह दिन भक्तों के लिए विशेष फलदायी माना जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस दिन से शुरू हो रहा है बिहार का महापर्व छठ!