PC: Canva
सामान्यतः मां दुर्गा सिंह पर विराजमान होती हैं, लेकिन इस बार वह हाथी पर आ रही हैं, जिसका अलग आध्यात्मिक महत्व है.
जब नवरात्रि सोमवार से शुरू होती है तो शास्त्रों के अनुसार मां का वाहन गज (हाथी) माना जाता है.
धार्मिक ग्रंथ देवी भागवत पुराण में हाथी पर मां के आगमन को बेहद शुभ और मंगलकारी बताया गया है.
हाथी पर माता का आगमन अच्छे मौसम, भरपूर वर्षा और समृद्ध फसल का संकेत देता है.
शारदीय नवरात्रि 2025 में मां दुर्गा का हाथी पर आना घर-परिवार और समाज में सुख-शांति व खुशहाली का प्रतीक है.
माना जाता है कि गज वाहन पर मां का आगमन देशभर में धन-धान्य और उन्नति का संदेश लेकर आता है.
हाथी पर मां का आगमन यह विश्वास दिलाता है कि भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव की कभी कमी नहीं होगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.